मझौली: मझौली खंड प्रशासन की टीम ने टिकरी के 2 मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, दोनों दुकानें सील
सीधी जिले के मझौली खंड प्रशासन की संयुक्त टीम ने टिकरी की दो मेडिकल स्टोर में छापे मार करवाई की गई दोनों दुकानों को सील कर दिया गया जहां पर अवैध तरीके से कफ सिरप एवं एक्सपायरी दवाइयां एवं मेडिकल के अंदर क्लीनिक खोली गई थी जिसको देखते हुए बीएमओ मझौली डॉक्टर संदीप शुक्ला एवं नायब तहसीलदार मड़वास के द्वारा बुधवार 10: बजे वीडियो को दी गई जानकारी