घनारी: डंगोह खास में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल
Ghanari, Una | Nov 8, 2025 डंगोह खास में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। मृतक की पहचान सूरज चौधरी के रूप में हुई वहीं नितिन ठाकुर घायल है। अज्ञात पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। एएसपी संजीव भाटिया ने शनिवार दोपहर 12 मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जाँच कर रही है।