चाईबासा: नगर परिषद द्वारा महंगी दर पर हाई मास्ट लाइट लगाने पर भाजपा नेता ने उपायुक्त से की शिकायत
चाईबासा। नगर परिषद चाईबासा द्वारा बाजार दर से दुगनी से भी अधिक लागत पर हाई मार्क्स लाइट लगाने के खिलाफ शुक्रवार को तीन बजे भाजपा पिछड़े मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत केसरी के द्वारा उपाय पश्चिमी सीमा से पत्र लिखकर शिकायत की गई है।