कोरबा: कोरबा-चाम्पा मार्ग बना मौत का जाल, शासन-प्रशासन कब जागेगा
Korba, Korba | Sep 17, 2025 ऊर्जा नगरी कोरबा का कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग आज खतरनाक हालात में है। इम्लिडुग्गु गौ माता चौक के पास सड़क की जर्जर स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि रोजाना हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। सवाल यह है कि आखिर शासन-प्रशासन कब जागेगा?सालों से बंद पड़ी मानिकपुर खदान के समीप अन्य खदानों से रोजाना राखड़ डम्प होती है। बड़े-बड़े हाइ