रादौर: राष्ट्रीय जंबूरी में यमुनानगर के स्काउट्स-गाइड्स की चमक, फिजिकल डिस्प्ले में जीता गोल्ड मेडल
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के लगभग 36,000 स्काउट्स-गाइड्स शामिल हुए। यमुनानगर जिले से DOC स्काउट्स संदीप गुप्ता, DOC गाइड्स तथा 53 विद्यार्थी और 13 अध्यापक दल में शामिल रहे। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार खंड रादौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर से BOC गाइड विंग की भगवती शर्मा चार गाइड्स और एक स्काउट के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।