पधर: टैक्सी ऑपरेटरों को रोजगार के नाम पर लूट रही सरकार, महेंद्र गुलेरिया
Padhar, Mandi | Sep 17, 2025 टैक्सी एकता संगठन के अध्यक्ष श्री महेन्द्र गुलेरिया ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार चाहे प्रदेश की है या केंद्र की दोनों ही टैक्सी ऑपरेटरों को रोजगार देने के नाम से लूट रही है। जब एक बेरोजगार युवक हर तरफ से अपने रोजगार के रास्ते बन्द पाता है तो वह अपने घर परिवार के जीवनयापन के लिए टैक्सी व्यवसाय चुनता है।