सोजत: सोजत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुंदिया में मिड डे मील के आटे में कीड़े होने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा
Sojat, Pali | Sep 16, 2025 सोजत क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुंदिया में छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील खाने के आटे में कीड़े होने का आरोप ग्रामीणों की ओर से लगाया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है। इस मौके पर यहां के स्टाफ की ओर से संतोषपूर्वक जवाब ग्रामीणों को नहीं दिया गया तो इन लोगों ने आटे का वीडियो बनाकर उपखंड अधिकारी सोजत को दिया हे ।