खकनार: पांगरी बांध डूब क्षेत्र में किसानों का अर्ध-जलमग्न सत्याग्रह, न्यायसंगत मुआवज़े की जोरदार मांग
पांगरी बांध प्रभावित किसानों ने 30 नवंबर को उतावली नदी में उतरकर अर्ध-जलमग्न सत्याग्रह किया और भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार न्यायसंगत मुआवज़े की मांग उठाई। शांतिपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ. रवि कुमार पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों, गरीबों और आदिवासियों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। तीनों गांव—पांगरी, नागझिरी व बसाली—की 287 हेक्टेयर भूमि डूब