कुरूद: एसडीओपी कार्यालय के पास तीन दुकानों का टूटा ताला, शटर तोड़ते हुए बदमाश उठाते दिखे, घटना से व्यापारी नाराज
Kurud, Dhamtari | Nov 12, 2025 कुरूद से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां तीन दुकानों में चोरों के द्वारा सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया है खास बात यह वारदात एसडीओपी कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई जो कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी उठाती है जानकारी के अनुसार यह घटना कमल मेडिकल स्टोर अमित गुप्ता डेली नीड्स और पद्मनाभ ट्रेडर्स में हुई है