तिसरी: तिसरी में बीपीओ की भावभीनी विदाई
Tisri, Giridih | Nov 11, 2025 तिसरी बीपीओ बासिल मरांडी का स्थांतरण होने पर शिक्षाविद और कर्मियों ने मंगलवार की दोपहर दो बजे बीआरसी भवन प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर गुलदस्ता भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।शिक्षक सुनील बरनवाल ने कहा की बीपीओ बासिल मरांडी काफी सुलझे और कर्मठ व्यक्ति है।