चीनोर: स्वच्छता पर निगम सख्त: अवैध डेयरी संचालकों और गंदगी फैलाने वालों से ₹46 हजार का जुर्माना वसूला
स्वच्छता पर सख्त हुआ निगम: अवैध भैंस डेयरी संचालकों और गंदगी फैलाने वालों से ₹46 हजार का जुर्माना वसूला शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार कार्रवाई में जुटा है। निगम आयुक्त संघ प्रिय और अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव के निर्देश पर गंदगी फैलाने, अमानक पॉलीथिन रखने और नालियों में गोबर बहाने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया।