गौरीगंज: जिले में यातायात पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर 210 वाहनों के चालान किए, 2 लाख 23 हजार का जुर्माना
सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से अमेठी जिले में यातायात जागरूकता माह के 29वें दिन पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने कस्बा गौरीगंज में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की विशेष चेकिंग की।