नेपानगर: नावरा में बिरसा मुंडा रथ यात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा और आदिवासी गीतों पर थिरके बच्चे व ग्रामीण
बुरहानपुर जिले के नावरा में आज मंगलवार दोपहर 2 बजे बिरसा मुंडा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। स्कूली आदिवासी बालक-बालिकाओं ने रथ पर पुष्प वर्षा कर महान जननायक बिरसा मुंडा को नमन किया। डीजे की गूंजती धुनों पर ग्रामीण, बच्चे, शिक्षक और कर्मचारी आदिवासी गीतों पर झूमते नजर आए। पूरा गांव उत्सव के रंग में सराबोर हो उठा। इस मौके पर तुकाराम सायरकर, सरपंच केंडे