छतरपुर बाजार से बिना चालान के बोल्डर लदे दो हाइवा जप्त खनन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई, जिला खनन पदाधिकारी को भेजा गया प्रतिवेदन छतरपुर (पलामू)। छतरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को छतरपुर बाजार क्षेत्र से बिना वैध चालान के बोल्डर लदे दो हाइवा ट्रकों को जप्त किया है। दोनों वाहनों की नंबर प्लेट BR01G M1437 और BR01G M1434 बताई जा रही है।