जशपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर मध्यप्रदेश के धार से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर जांच जरूरी है। इसके लिए देशभर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और आयुष्मान कार्ड से आगे का उपचार संभव होगा।