नौगढ़: पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना सिद्धार्थनगर के सामने अर्धनिर्मित एनएच के रोड पटरी का किया निरीक्षण
सोमवार के दोपहर 1:00 के लगभग पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक महाजन ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ महिला थाना सिद्धार्थनगर के सामने एनएच बाईपास पर अर्धनिर्मित रोड पटरी व अर्द्ध निर्मित रोड पटरी के नाला का निरीक्षण कर यहां कितना काम हुआ है और कितना बाकी है इसका आकलन कर महिला थाना का निरीक्षण का संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।