लखनादौन: धूम विद्युत विभाग के जे.ई. ने कहा, तकनीकी खराबी से बिजली संकट, जल्द होगा सुधार
लखनादौन विकासखंड के धूम विद्युत मंडल के जे ई लोकेंद्र वर्मा ने हमसे बातचीत के दौरान बताया है कि मंडल में तकनीकी अवरोधों के चलते बिजली का संकट आया है। साथी शासन और कंपनी के निर्देशानुसार निकट भविष्य में सुधार कर बिजली व्यवस्था की जाएगी।