शहपुरा: बिजौरी गांव में एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण को लेकर ईएफ फॉर्म बांटे, दी जानकारी
बिजौरी गांव में एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने कर्मचारियों के साथ मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बुधवार दोपहर 3:00 बजे ई एफ फॉर्म बांटते हुए फॉर्म भरने और जमा करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दरअसल शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देश पर कर्मचारियों के साथ मतदाता सूची सत्यापन को लेकर मतदाताओं को ई एफ फार्म बांटे ।