संग्रामपुर: विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ संग्रामपुर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही मुंगेर जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय मोड में नजर आ रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर के अंबेडकर चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।