टाटगढ़: भालिया क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों में मनरेगा मेटों का भुगतान लंबित, आक्रोशित मेटों ने विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Tatgarh, Ajmer | Nov 10, 2025 टॉडगढ़। सोमवार दोपहर 1 बजे भालिया क्षेत्र की आसान, बड़ाखेड़ा, टॉडगढ़ बराखन, सातूखेड़ा, मालातो की बेर और जवाजा सहित सात ग्राम पंचायतों में पिछले एक वर्ष से मनरेगा मेटों का भुगतान लंबित है। लंबे समय से मेहनताना न मिलने के कारण मेटों और श्रमिकों में भारी आक्रोश है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे मेटों ने सोमवार को जवाजा के विकास अधिकारी बलराम मीणा को ज्ञापन सौंपा और