खरगौन: ग्राम जूनापानी और खुडगाव तालाब फाल्या के ग्रामीण शराबबंदी की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, ज्ञापन सौंपा
खरगोन में अवैध रुप से बिक रही शराब पर पाबंदी लगाने के लिए तैनात महकमे की अनदेखी के चलते बेरोकटोक गांव- गांव- फालिये- फालिये तक अवैध शराब पहुंच रही है। मंगलवार को 3 बजे ऐसी ही शिकायत लेकर सनावद क्षेत्र के ग्राम जुनापानी और खुडग़ांव तालाब फाल्या के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर देशी- विदेशी सहित हाथ भट्टी शराब बिक्री पर रोक लगाने।