खकनार: नेर रोड पर हादसा! जैनाबाद लौट रहा युवक वाहन की चपेट में आने से घायल, अस्पताल रेफर
जैनाबाद निवासी गोलू नवल शुक्रवार शाम काम से नेर से अपने गांव लौट रहा था।नेर के पास अचानक एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार में गोलू को जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक सड़क पर ही बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा।आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी,जिसके बाद गोलू को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल बुरहानपुर में भर्ती