महसी: CHC शिवपुर में डॉक्टर ने मरीज को बाहर की ₹900 की दवा लिखी, शिकायत पर BDO ने की जांच, कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरुही टेपरी गांव निवासी भुराउ दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर आए हुए थे। आरोप है कि चिकित्सक ने नौ सौ रुपए की दवा बाहर से लिख दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने तत्काल खंड विकास अधिकारी से की। तुरंत बीडीओ अनुष्का श्रीवास्तव ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक विकास सिंह बीडीओ के सवालों के जवाब नहीं दे पाए।