नैनपुर: ग्राम पिंडरई एवं डिठौरी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया
अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर की संयुक्त टीम ने शनिवार 2 बजे क्षेत्र के ग्राम पिंडरई एवम डिठौरी में मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओषधि के क्रयविक्रय दस्तावेजो, भंडारण व्यवस्था, औषदि अनुज्ञापन की वैधता एवम तथा पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधि का क्रय विक्रय किए जाने का परीक्षण किया गया।