मुशहरी: उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए दो शराब विक्रेताओं को कोर्ट ने भेजा जेल
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने वीभिन्न जगह छपेमरी कर शराब बेचने वाले ननकी सहानी और राम सकल सहनी को गिरफ्तार कर मध्य निषेध कोर्ट में पेश किए। मध्य निषेध कोर्ट के न्यायअधिश ने शराब बेचने वाले दो व्यक्ति को जेल भेजने का आदेश दिये उत्पाद विभाग के अधिकारी और सिपाही ने शराब बेचने वाले दोनों को खुदीराम बोस केंद्रिया कार्यलय ले गए