तारानगर: तारानगर के वार्ड 01 में राशन वितरण में अनियमितताओं के आरोप में वार्डवासियों में आक्रोश,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन#jansamasya
तारानगर के वार्ड 01 में स्थित कुम्हारों के मोहल्ले में राशन डीलर द्वारा खाद्य सामग्री वितरण में की जा रही अनियमितताओं के आरोप को लेकर वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी, तारानगर को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने और दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।आरोप है कि वार्ड 01 की राशन वितरण वार्ड 35 में किया जा रहा है।