गलियाकोट: युवक और विवाहिता ने नेपाल में गुजारे 25 दिन, अहमदाबाद से भागकर चीतरी थाने में किया सरेंडर
युवक-विवाहिता ने नेपाल में गुजारे 25 दिनः अहमदाबाद से भागे, चीतरी थाने में किया सरेंडर डूंगरपुर जिले के चीतरी थाने में विवाहित युवक और युवती ने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों अहमदाबाद से भागकर 25 दिन नेपाल में रहे थे। महिला अपने 13 साल के बेटे को भी साथ ले गई थी। जानकारी के अनुसार, चीखली निवासी भाविक पुत्र सुरेश कलाल का विवाह पांच वर्ष पूर्व सागवाड़ा की युवती से