मोहला मानपुर जिले में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
दिसंबर महीने की शुरुआत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी के साथ होने की संभावना है। ऊपरी वायुमंडल में हवा के साथ आ रही नमी से छाए बादल दिन में ठंडक लेकर आए। अगले दो दिन तक इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन का पारा चढ़ने से रात की ठंड में थोड़ी कमी आएगी। कई इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है।