मरंगा चौक के समीप कार और बोलोरो के बीच हुई टक्कर, सवार बाल-बाल बचे
Purnea East, Purnia | Nov 6, 2025
पूर्णिया जिले के मरंगा चौक के समीप गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे कार व बोलोरो के बीच टक्कर हो गयी।घटना में कार छतिग्रस्त हो गया।एवं सवार लोग बाल बाल बच गये।घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे आगे कार जा रही थी पीछे से बोलोरो गाड़ी आ रही थी।जिसमें स्कूल के बच्चे सवार थे।कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी।जिस कारण कार व बोलोरो के बीच टक्कर हो गयी।