कैराना: कांधला के एलम बाईपास तिराहे पर बाइक की टक्कर से कैराना के मोहल्ला गुंबद निवासी सर्राफा व्यापारी की मौत
कैराना नगर के मोहल्ला गुंबद निवासी सर्राफा व्यापारी विकास वर्मा कांधला थाना क्षेत्र के एलम में अपने परिचित के यहां गया था। बताया जा रहा है कि वहां से वह बाइक से लौट रहा था, तभी एलम बाईपास तिराहे पर अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।