लहार: लहार में तालेश्वर सरकार पर भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित, नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
Lahar, Bhind | Nov 9, 2025 लहर के तालेश्वर सरकार पर आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की आज 1 बजे नगर में बैंड बाजों की धुन पर भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई यह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का लहार नगरवासी पूज्य महाराज प्रदीप शास्त्री की मधुर वाणी से रसपान करेंगे यह कलश यात्रा पुराने गणेश मंदिर होते हुए में बाजार मां मंगला देवी मंदिर पर पहुंची जहां से में रोड होते हुए तालेश्वर सरकार पर पहुंची