इटारसी: तवानगर के विद्यालय एवं छात्रावास में छात्रों को बांटे गए गर्म टोपे, मिलेगी राहत
भाजपा जिला मंत्री एवं आदर्श आवासीय विद्यालय, तवानगर की विधायक प्रतिनिधि रीता सिंह ठाकुर ने रविवार को दोपहर 2 बजे तक मंडल उपाध्यक्ष विनोद केवट के साथ मिलकर आदर्श आवासीय विद्यालय तवा नगर और अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास तवा नगर के सभी 282 छात्रों के लिए गर्म ऊनी टोपे वितरित किए। यह वितरण ठण्ड के बढ़ते प्रकोप के बीच छात्रों को राहत प्रदान करेगा।