कोतमा: ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में बिजुरी पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Kotma, Anuppur | Nov 28, 2025 बिजुरी के कपिलधारा कॉलोनी में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार 4:30 बजेआरोपी सेनसाय बंसल , गणेश बंसल , अनिल बंसल तीनो निवासी रोकडा थाना केल्हारी जिला एमसीबी छ.ग. , के कब्जे से चोरी का सामान जप्त किया गया वहीं अतुल केवट पिता रामदास केवट निवासी पकरिहा के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया।