जोगिंदर नगर: जोगिन्दरनगर पुलिस ने हरियाणा से विदेश भेजने के नाम पर ₹12 लाख ठगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना जोगिन्दरनगर ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सकीनी कपूर की देखरेख में गठित एक विशेष टीम ने मुख्य आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय संगल, निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।