सुल्तानगंज: हड़ताल से सुल्तानगंज में बढ़ी गंदगी, सड़कों पर लगा कूड़े-कचरे का अंबार
सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सफाई कार्य रुकते ही अलग-अलग वार्डों में कूड़ा उठाव बंद हो गया है, जिससे सड़कों, गलियों और बाजारों में कूड़े के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। कई जगहों पर नालियां के बगल में कचरा पड़ा हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू और गंदगी की स्थिति बन गई है।