हुज़ूर: ड्राइवर को बचाने गए मालिक पर जानलेवा हमला, सफारी सवार लोगों ने राड व डंडे से पीटा
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र नीम चौराहे में आधा दर्जन सरंहगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब अपने ड्राइवर के साथ हो रही मारपीट देख मालिक उसे बचाने पहुंचा। तभी सरहंगों ने ड्राइवर को छोड़ मालिक को ही लाठी, डंडे व रोड से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र बोदाबाग स्थित नीम चौराहे में बीती रात करीब 9:00 बजे की |