शिकोहाबाद: शिकोहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर की 41 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क, एसडीएम और सीओ रहे मौजूद
शिकोहाबाद पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत शनिवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आदतन अपराधी एवं गैंगेस्टर गैंग के लीडर अभियुक्त मंशाराम पुत्र नारायन की ₹41,07,615 (इक्तालीस लाख सात हजार छह सौ पन्द्रह रुपये) मूल्य की चल एवं अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया।