सोनारायठाढ़ी: दानीपुर कुरेवा में 2 दिवसीय प्रखंड स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर संपन्न, 785 लोगों ने लिया लाभ
कुशमाहा पंचायत के दानीपुर कुरेवा गांव में प्रखंड स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पहुंचे 785 लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया। लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई मौके पर आवश्यक दवा का निशुल्क वितरण भी किया गया।