खबर अयोध्या शहर के क्रेनेस्को होटल की है, जहां पर एक दिव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की देर शाम तक संपन्न हुआ है, कार्यक्रम में श्रीमद् जगतगुरु श्री श्री 1008 अनंत विभूषित श्री श्री सिद्ध भैरव पीठाधीश्वर स्वामी वेद पुत्र महाराज ने राम से राम तक की श्रृंखला की प्रथम दिव्य कथा का वर्णन किया, कार्यक्रम में रामचरितमानस की कथा का आयोजन किया गया।