बनखेड़ी: बनखेड़ी के छोटे साहब पटेल को धमकी देने वाला अनस खान सोशल मीडिया पर पुलिस की गिरफ्त में
बनखेड़ी थाना निरीक्षक विजय कुमार सनस ने आज सुबह 9 बजे जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22.09.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर फोन लगाकर छोटेसाहब पटेल निवासी मल्हनवाड़ा को जन से मारने की धमकी दी थी जिस पर थाना बनखेड़ी पर अपराध 297/2025 का दर्ज कर विवेचना में लिया