प्रयागराज के बाद आगरा में भी देवर पर हमला: दो मामलों में भाभियों ने ‘प्रतिशोध’ में उठाया खतरनाक कदम
<nis:link nis:type=tag nis:id=PrayagrajNews nis:value=PrayagrajNews nis:enabled=true nis:link/>
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ 20 वर्षीय युवक उमेश पर उसकी भाभी मंजू ने सोते समय गंभीर हमला किया। पुलिस ने मंजू को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि उमेश का प्रेम संबंध मंजू की बहन से था, लेकिन युवक ने किसी और से शादी करने का फैसला कर लिया था। इससे युवती मानसिक रूप से टूट गई, जिसके बाद मंजू ने गुस्से में यह कदम उठाया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी तरह की दूसरी घटना आगरा में दर्ज की गई है। यहाँ अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्यरत युवक योगेश पर उसकी भाभी अर्चना ने हमला किया। बताया जा रहा है कि अर्चना की बहन की योगेश से बातचीत होती थी,