डुमरी: डुमरी विधायक जयराम महतो ने घाटशिला में जेएलकेएम प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू किया
Dumri, Giridih | Nov 4, 2025 डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंगलवार को घाटशिला पहुँचकर विधानसभा उपचुनाव के लिए JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।नुक्कड़ सभा में क्षेत्रीय भाषा में महिलाओं,वृद्धों,युवाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।सोशल मीडिया में उक्त वीडियो अपराह्न करीब 7 बजे डाली गई जो वायरल है।