बड़गांव: APO हुए डॉक्टर शर्मा पर कार्रवाई से बड़गांव में मायूसी, मरीजों ने भावुक होकर कहा- 'किस गलती पर हटाया, समझ नहीं आया'
बड़गांव में एपीओ हुए डॉ. शर्मा पर मायूसी, मरीजों से मिल भावुक हुए डॉक्टर उदयपुर के बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा को इलाज के दौरान रील बनाने और ड्यूटी में लापरवाही के आरोपों पर विभाग ने एपीओ कर जयपुर मुख्यालय तलब किया है। एपीओ के बाद डॉ. शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर कहा— “किस गलती पर हटाया, समझ नहीं आया।”