जलालाबाद: ग्राम बघापुर में जमीनी बंटवारे को लेकर लाठी-डंडों से झगड़ा, दो लोग हुए घायल
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र गांव बघा पुर में जमीनी के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में कहा सुनी के बाद लाठी झंडा चले जिससे शिवकुमार व धर्मपाल घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार दिन के 4:00 जानकारी दी दोनों पर विधिक कार्रवाई की गई.