निघासन: निघासन में 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारियों में तेजी, कार्यक्रम को लेकर हुई गोष्ठी
निघासन कस्बे में राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समिति गठन से लेकर कार्यकर्ताओं की तैनाती तक विस्तृत चर्चा हुई।4 जनवरी को गायत्री परिवार के युवा हृदय सम्राट डॉ. चिन्मय पंड्या कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।