बंगाणा: सैनिक सेवा संगठन डेरा बाबा रूद्रानंद नारी ने सीएम राहत कोष में ₹51 हजार का चेक सहायक आयुक्त को सौंपा
Bangana, Una | Nov 11, 2025 सैनिक सेवा संगठन डेरा बाबा रुद्रानंद नारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए रुपए का योगदान दिया है। मंगलवार दोपहरसैनिक सेवा संगठन के चेयरमैन कर्नल डीपी वशिष्ट के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा को चेक भेंट किया। वशिष्ट ने कहा कि आपदा में प्रदेश में काफी क्षति हुई है। ऐसे समय में प्रदेश सरकार को आर्थिक सहयोग दिया गया है।