डुमरांव: नगर परिषद ने डुमरांव की मुख्य सड़क पर गड्ढों की भराई कराई, जलजमाव, दुर्घटनाओं और जाम से मिलेगी मुक्ति
Dumraon, Buxar | Nov 1, 2025 डुमरांव शहर की मुख्य सड़क पर लंबे समय से बने गड्ढों से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने तात्कालिक राहत के रूप में गड्ढों की भराई का कार्य शुरू कर दिया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर शनिचरा ब्रह्म बाबा स्थान तक सड़क के विभिन्न हिस्सों में उभरे गड्ढों को भरा गया।