अयोध्या में खिलाड़ियों के लिए अव्यवस्थाओं का बोलबाला, 18 मंडलों की टीम ले रही है भाग, 17 मंडलों की टीम पहुंची
Sadar, Faizabad | Nov 5, 2025
अयोध्या में प्रदेसीय विद्यालय खो खो प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और कोचों के लिए आवासीय व्यवस्थाएं बेहद खराब हालत में है, अयोध्या के MLM इंटर कॉलेज में रह रहे खिलाड़ियों ने खराब हालत और अंधेरे के साथ अपर्याप्त सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है, वहीं बुधवार की देर शाम को खिलाड़ियों ने बताया है कि उन्हें खराब हालत में रखा जा रहा है, व्यवस्था सही कराए जाय।