बख्शी का तालाब: सैरपुर में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने सैरपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही चार अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर चलने से मौके पर हड़कंप मच गया और अवैध कब्जाधारियों में खलबली मच गई।