जावद: नीमच: नशे में ASI ने बाइकों को कुचला, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने जावद के गांधी चौराहा पर किया चक्काजाम
Jawad, Neemuch | Nov 8, 2025 जावद पुलिस थाने पर पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक ASI मनोज यादव द्वारा कथित तौर पर शराब के नशे में अनियंत्रित कार चलाकर शिक्षक दशरथसिंह को कुचल देने और उनके परिवार को घायल करने की घटना के बाद ज़िले में भारी बवाल और जनआक्रोश देखने को मिला। दुर्घटना में दशरथसिंह की दुखद मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ललिता, बेटे हर्षित उम्र 10 वर्ष बेटी जया उम्र 6 वर्ष और एक अन्य व्यक